नकली पंखा बेचने के मामले में कंपनी के कर्मी, एसएसबी व पुलिस ने की संयुक्त छापामारी

नकली इलेक्ट्रिक सामान की हो रही बिक्री मामले में तूफान पंखा कंपनी की शिकायत पर कुआड़ी थाना पुलिस व एसएसबी 52वीं बीओपी कुआड़ी के सहयोग से संयुक्त छापेमारी की गयी.

By RAUSHAN BHAGAT | May 20, 2025 9:44 PM
feature

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी बाजार में मंगलवार की संध्या नकली इलेक्ट्रिक सामान की हो रही बिक्री मामले में तूफान पंखा कंपनी की शिकायत पर कुआड़ी थाना पुलिस व एसएसबी 52वीं बीओपी कुआड़ी के सहयोग से संयुक्त छापेमारी की गयी. जिसमें पिंटू केसरी, उमेश केशरी व सरफराज सहित अन्य के इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में नकली उत्पाद भी जब्त किये जाने की सूचना है. इस दौरान कुआड़ी बाजार में डर व दहशत व्याप्त रहा. चर्चा जोरों पर रही कि इलेक्ट्रिक सामान खरीदारी में सावधानी बरतें, कहीं असली के दाम में नकली इलेक्ट्रिक सामान तो नहीं खरीद रहे हैं. वहीं समाचार प्रेषण तक छापेमारी को लेकर कागजी प्रक्रिया प्रगति पर है. कुआड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी हुईं हैं, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version