एसएसबी ने चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

73 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

By PRAPHULL BHARTI | July 24, 2025 7:04 PM
an image

जोगबनी. 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम की उपस्थिति में बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा के कार्य क्षेत्र में स्थित गांव हटेवा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. चिकित्सा शिविर में डॉ मिस लीला सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) 56 वीं वाहिनी मुख्यालय ससीब बथनाहा के द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों की जांच की गयी. उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के चिकित्सालय शाखा के कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया. मानव चिकित्सा शिविर में 73 सीमावर्ती ग्रामीण लाभान्वित हुए. सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्य की स्थानीय ग्रामीणों ने काफी सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version