नेपाल से शराब ला रहे ट्रक को एसएसबी ने किया जब्त

जोगबनी आईसीपी पर तैनात 56वीं वाहिनी के एसएसबी जवानों ने नेपाल से ट्रक पर शराब की बोतलें रख कर ला रहे दो आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक को जब्त किया.

By RAUSHAN BHAGAT | May 24, 2025 11:16 PM
feature

जोगबनी. जोगबनी आईसीपी पर तैनात 56वीं वाहिनी के एसएसबी जवानों ने नेपाल से ट्रक पर शराब की बोतलें रख कर ला रहे दो आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक को जब्त किया. ट्रक से 10 बोतल मैकडॉवेल शराब बरामद हुई है. ट्रक में सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई पार्टी कमांडर आर कुमार के नेतृत्व में किया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नसीम अंसारी व एसके बादशाह के रूप में हुई है. दोनों वर्धमान पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. जब्त ट्रक की रजिस्ट्रेशन संख्या डब्लूबी 41 के 0219 है. एसएसबी ने शराब, ट्रक व दोनों आरोपितों को जोगबनी थाना पुलिस को सौंप दिया है. जोगबनी पुलिस ने थाना कांड संख्या 58/025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version