अब स्टेट हाईवे बनेगा बिहार का यह सड़क, इन तीन जिले के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
State Highway in Bihar: बलुआ जोकीहाट सड़क चौड़ीकरण को पथ निर्माण विभाग की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. अब यह सड़क स्टेट हाईवे इंटरमीडिएट लेन में परिवर्तित होगा, जिसकी चौड़ाई 18 फीट होगी.
By Rani | July 28, 2025 2:48 PM
State Highway in Bihar: बलुआ जोकीहाट सड़क चौड़ीकरण को पथ निर्माण विभाग की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. अब यह सड़क स्टेट हाईवे इंटरमीडिएट लेन में परिवर्तित होगा, जिसकी चौड़ाई 18 फीट होगी. जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने रविवार को इसकी जानकारी मीडिया को दी. इस दिन उन्होंने कहा कि यह सड़क अमौर प्रखंड के गेरूआ चौक से दलमालपुर, बलुआ जोकीहाट होकर पलासी नेपाल सीमा तक 66 किलोमीटर लंबी होगी. बिहार सरकार की तरफ से अमौर प्रखंड के गेरूआ चौक से दलमालपुर ,बलुआ चकई मटियारी जोकीहाट से भाया पलासी कलियागंज नेपाल सीमा तक सड़क को बिहार राज्य स्टेट हाईवे का दर्जा मिला है.
टू लेन बनेगा यह सड़क
अब यह टू लेन सड़क में तब्दील होगा. इस सड़क के चौड़ीकरण का सबसे अधिक फायदा जोकीहाट के कुर्सेल पंचायत के बलुआ चौक से नगर पंचायत जोकीहाट को जोड़ने वाली सड़क को होगा. यह सड़क दशकों से सिंगल है.
सड़क चौड़ीकरण को हरी झंडी
पूर्व मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बलुआ चकई जोकीहाट सड़क चौड़ीकरण को लेकर उन्होंने विधानसभा में कई बार आवाज बुलंद की थी. इसी का परिणाम है कि अब सड़क चौड़ीकरण को हरी झंडी मिल गई है. विभागीय मंत्री की तरफ से चौड़ीकरण का आश्वासन मिला था. पटना प्रवास के दौरान फिर से विभागीय मंत्री व अन्य अधिकारियों से बातचीत कर इस सड़क को स्टेट हाईवे की कोटि में शामिल करवाया है.
बता दें कि इससे अररिया, किशनगंज व पूर्णिया समेत सीमांचल के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. स्टेट हाईवे इंटरमीडिएट लेन की चौड़ाई 5.5 मीटर जो 18.04 फीट चौड़ी सड़क दो लेन वाली होगी. विधायक ने कहा कि इस सड़क की कुल लंबाई नेपाल सीमा तक 66 किलोमीटर होगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्रीय मुख्य अभियंता व अन्य अधिकारियों की ओर से एमडीआर को राज्य उच्च पथ के उन्नयन के लिए प्राथमिक सहमति बन गई है.
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .