फोटो:43-स्टेट टॉपर को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देते बरदाहा थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड के मुख्य व्यवसायिक केंद्र स्थित अवासीय विद्या बिहार में शुक्रवार को गणित ऑलंपियार्ड के स्टेट टॉपर निगम कुमार यादव व स्टेट लेवल पर 17 वां अमन कुमार मिश्रा व 18 वां रेंक प्राप्त हर्ष राज को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा राजेश कुमार मिश्रा कर रहे थे. जानकारी अनुसार ऑलंपियार्ड संस्थान द्वारा छात्रों के साथ अभिनव विद्या बिहार को गोल्डन स्कूल अवार्ड व विद्यालय के संस्थापक प्रधान केदार नाथ मिश्रा को बेस्ट प्राचार्य व शिक्षक सागर कुमार झा को बेस्ट टीचर के पुरस्कार से नवाजा गया. समारोह में सर्वप्रथम निगम कुमार यादव को स्टेट टॉपर के लिये बरदाहा थानाध्यक्ष ने मोमेंटो मैडल व प्रमाणपत्र के साथ पुरस्कार राशि का चेक सौपा. इसके बाद अमन कुमार मिश्रा व हर्ष राज को मोमेंटो मैडल प्रमाणपत्र व पुरस्कार राशि का चेक दिय गया. जबकि गोल्डन अवार्ड विद्यालय को मिला इसके साथ हीं संस्थापक प्रधान को बेस्ट प्राचार्य के लिये मोमेंटो प्रमाणपत्र व मैडल दिया गया. साथ हीं बेस्ट टीचर के पुरस्कार से सागर कमर को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में आवासीय विद्या बिहार के शिक्षक, शिक्षिका व बच्चे उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें