अररिया. अररिया शहर के वार्ड संख्या 15 गायत्री मंदिर निवासी 24 वर्षीय बीएड छात्र अजय कुमार सिन्हा उर्फ बिट्टू की वर्धमान रेलवे स्टेशन से करीब 02 किलोमीटर पहले ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. अजय के पिता शिव शंकर प्रसाद, मां मीना सिन्हा व भाइ गौरव कुमार सिन्हा व रौशन कुमार सिन्हा सदमे में हैं. परिजनों के अनुसार अजय ने 04 जून को सुबह 07 बजे बिना कुछ बताए घर से सिलीगुड़ी के लिए निकला था. दोपहर 02 बजे उसने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह सिलीगुड़ी घूमने जा रहा है. रात 10 बजे उसने फिर संपर्क कर कहा कि वह अररिया के लिए ट्रेन में सवार हो चुका है. 05 जून की सुबह घर पहुंच जायेंगे. लेकिन जब सुबह 10 बजे तक वह नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की. तब वर्धमान जीआरपी ने फोन रिसीव कर सूचना दी कि अजय की ट्रेन हादसे में मौत हो गयी है. खबर मिलते ही अजय के पिता शिव शंकर प्रसाद अन्य परिजनों के साथ वर्धमान के लिए रवाना हो गये. हालांकि वहां पहुंचने को जीआरपी द्वारा दस्तावेजों के लिए परेशान किया जा रहा है. जीआरपी ने स्थानीय थाना व जनप्रतिनिधि से सत्यापन की मांग की है. अजय के भाइयों ने बताया कि वे बार-बार नगर थाना पहुंचकर शव लाने की गुहार लगा रहे हैं. नगर थाना ने सत्यापित दस्तावेज वर्धमान जीआरपी को भेज दिए हैं. देर रात तक शव अररिया पहुंचने की उम्मीद है. मूल रूप से बिहार शरीफ, नालंदा के रहने वाले अजय की असामयिक मृत्यु से परिवार व स्थानीय लोगों में शोक की लहर है. वहीं स्थानीय निवासी मिंटू सिंह ने कहा कि इस दुखद घटना ने एक होनहार युवा की जिंदगी को असमय खत्म कर दिया. जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 19
संबंधित खबर
और खबरें