बाल मजदूर निषेध दिवस पर छात्रा को किया सम्मानित

बच्चों के अंदर जो भी कला है उसे दबाए नहीं: डीएम

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 13, 2025 9:37 PM
feature

कुर्साकांटा. अंतरराष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन अररिया में एक दिवसीय श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अनिल कुमार दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डीएम अनिल कुमार ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. उनसे बाल मजदूरी करवाकर उनका बचपन न छीनें, यह बच्चे ही कल देश का भविष्य है. इसके साथ ही बाल मजदूरी करवाना जघन्य अपराध है कि बात कही. बच्चों को पढ़ने दें, उनकी अभिरूची व उनके अंदर मौजूद हुनर को सम्पोषित करते हुए उन्हें निखरने का अवसर प्रदान करें. बच्चों के अंदर जो भी कला है, उन्हें दबाए नहीं, बल्कि उसे प्रोत्साहन दें. आयोजित कार्यक्रम में बाल मजदूरी उन्मूलन विषय पर बनायी गयी पेंटिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का पुरस्कार उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलदाहा की वर्ग दशम की छात्रा तन्नू प्रिया की पेंटिंग का चयन किया गया. इधर सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को लेकर डीएम अनिल कुमार ने तन्नू प्रिया को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version