छात्र-छात्राओं को किया जायेगा सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर आइपका ने की बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 3, 2025 7:44 PM
an image

फारबिसगंज. ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक रविवार को रुंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट फारबिसगंज सभा भवन में आइपका के अध्यक्ष राशिद जुनैद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें आगामी 31 अगस्त 2025 को प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन पर सहमति बनी. बैठक में विभिन्न जिले व प्रखंडों के कोचिंग संचालक सम्मिलित होकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम आयोजन के संदर्भ में संगठन की महासचिव सविता ठाकुर ने बताया कि आइपका के माध्यम से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में लगभग डेढ़ सौ कोचिंग संस्थानों के 500 बच्चे मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, खेल, कला, नृत्य, कराटे आदि से संबंधित संस्थान के टॉप- 03 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. जबकि अररिया जिलाध्यक्ष एलके बॉस ने बताया कि कार्यक्रम के लिए आज से कोचिंग संस्थान व मेधावी छात्रों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया गया है. उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागी के तौर पर अररिया, पूर्णिया सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा के अलावे विभिन्न जिलों के कोचिंग संस्थान सम्मिलित होंगे. मौके पर संगठन के अधिकारियों में राशिद जुनैद, सविता ठाकुर, एलके बॉस, रंजीत यादव,पिंटू झा,एतेशाम अंसारी,हिकमत शाह, मिकाइल अंसारी,राहुल कुमार राय,निर्मल झा,मनीष कुमार, अभिषेक आनंद,चंद्रकांत कुमार,दीपेश कुमार,शमी अहमद सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version