अनुमंडल अस्पताल में गर्भ निरोधक इंप्लांट सबडर्मल सेवा की शुरुआत

प्रथम दिन दो महिलाओं को लगाया गया गर्भ निरोधक इंप्लांट सबडर्मल

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 26, 2025 7:30 PM
an image

फारबिसगंज. परिवार नियोजन सामग्री में एक नया सामग्री अर्थात गर्भ निरोधक दवा इंप्लांट सबडर्मल सेवा की शुरुआत अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में शुरू की गयी. प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सक अनुमंडलीय अस्पताल की पूर्व डीएस डॉ रेशमा रजा ने प्रथम दिन दो महिलाओं को उक्त गर्भ निरोधक दवा देकर इसकी शुरुआत की. इस मौके पर मौजूद पीएसआइ इंडिया के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि इंप्लांट सबडर्मल जो गर्भ निरोधक दवा है, इसके इस्तेमाल से 03 वर्षों के लिए गर्भाधान से बचा जा सकता है. इस परिवार नियोजन के इस सामग्री का कोई साईड इफेक्ट नही है. यह सुरक्षित व अत्यधिक प्रभावी विधि है. इंप्लांट का उपयोग किसी भी उम्र की महिलाएं कर सकती हैं. इसे प्रसव से ले कर एएनसी तक लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इंप्लांट महिलाओं के लिए एक हार्मोनल गर्भ निरोधक है जो 03 वर्ष तक गर्भधारण में सुरक्षा प्रदान करता है. यह माचिस के तिली के आकार की एक छोटी लचीली रॉड होती है जिसे महिला के ऊपरी बाजू के त्वचा के नीचे रखा जाता है. उन्होंने बताया कि इंप्लांट का सेवा अररिया जिला में केवल अनुमंडलीय अस्पताल में ही शुरू किया गया है, जिसे प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ रेशमा रजा के द्वारा कराया जाता है. अनुमंडलीय अस्पताल में इंप्लांट सेवा के शुरू होने के अवसर पर अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, पूर्व डीएस डॉ रेशमा रजा, पीएसआई के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण, कौशलेश कुमार, लेखापाल राकेश कुमार के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल के अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. 47

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version