जिले के 13 हजार स्वयंसेवक समर कैंप में हुए शामिल अररिया. शिक्षा विभाग व प्रथम संस्था की संयुक्त पहल पर आयोजित समर कैंप 2025 का समापन 20 जून को जिले के सभी केंद्रों पर उत्सवपूर्वक किया गया. वहीं डीपीओ (एसएसए) राशिद नवाज़ ने कहा कि बच्चों ने पूरे कैंप के दौरान उत्साह व ऊर्जा के साथ भागीदारी निभाई. जिसका सकारात्मक असर विभिन्न केंद्रों पर स्पष्ट रूप से देखने को मिला. मालूम हो समर कैंप के सफल संचालन में डीपीओ एसएसए राशिद नवाज, डीपीओ साक्षरता प्रज्ञा श्री व अन्य पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर केंद्रों पर जाकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन किया गया. जिला साधनसेवी कृष्णा कुमार व राज्य प्रतिनिधि अंतिम कुमार सिन्हा ने बताया कि जिलेभर में 13,000 से अधिक स्वयंसेवकों ने इस कैंप में बच्चों के गणितीय कौशल को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम की शुरुआत में सभी स्वयंसेवकों का ऑनलाइन पंजीकरण कर एक प्रोफाइल तैयार की गई थी. जिसके माध्यम से चिह्नित बच्चों की शैक्षणिक स्थिति व प्रगति का नियमित संधारण किया गया. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल 1,41,141 बच्चों को इस कैम्प के माध्यम से लाभ मिला. इस दौरान स्वयंसेवकों ने प्रथम संस्था के सहयोग से लर्न विथ गूगल कोर्स भी पूर्ण किया. जिसके लिए उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इसके बाद जिला व प्रखंड स्तर पर एक भव्य समापन समारोह आयोजित कर स्वयंसेवकों को अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. विशेष बात यह रही कि अधिकतम स्वयंसेवकों तक पहुंच, बच्चों की बड़ी संख्या में सहभागिता, कक्षाओं का फिजिकल व रिमोट अनुसमर्थन व लर्न विथ गूगल कोर्स कराने के मामलों में अररिया जिला प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रहा. अंत में डीइओ ने सभी स्वयंसेवकों को समर कैंप में उनकी सक्रिय व मूल्यवान भागीदारी के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया व प्रथम संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया.2
संबंधित खबर
और खबरें