कुर्साकांटा. ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में सावन पूर्णिमा की तैयारी जोरों पर है. न्यास समिति सदस्यों ने बताया कि उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जहां शिव गंगा के किनारे बेरीकेडिंग लगाई जा रही है. जिसमें पुरुष व महिला श्रद्धालुओं के अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है. वहीं गर्भगृह के आगे सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. इधर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को लेकर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. वहीं श्रद्धालुओं के शुद्ध पेयजल के साथ जूता चप्पल स्टैंड, खोया पाया केंद्र की स्थापना की जायेगी. न्यास समिति सदस्यों ने बताया कि मंदिर परिसर में चिलचिलाती धूप के साथ बारिश से बचाव को लेकर वाटर प्रूफ टेंट लगाया जा रहा है. इधर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ जिला से भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. वहीं स्काउट एंड गाइड भी तैनात रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें