सुंदरी मठ के विकास को लेकर जमीन खरीदगी पर बनी सहमति

चंदा इक्कट्ठा कर 10 बीघा जमीन की होगी खरीद

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 23, 2025 9:03 PM
an image

सांसद व जिला आपदा प्रबंधन मंत्री ने बैठक में लिये कई निर्णय 43-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम परिसर में मंगलवार की देर संध्या सुंदरी मठ न्यास समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार सह सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने की. बैठक में सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी मौजूद थे. वहीं बैठक का संचालन न्यास समिति सदस्य एचके सिंह ने की. बैठक में न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार गुप्ता ने आय-व्यय का हिसाब सार्वजनिक किया. सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि यहां विकास कार्य के लिए समुचित भूमि उपलब्ध नहीं है. इसपर पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने कहा कि कमेटी की ओर से 10 बीघा भूमि क्रय किया जाना चाहिये. इसपर मंत्री सहित उपस्थित लोगों ने सहमति प्रदान किया. सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि कमेटी सार्वजनिक चंदा इकठ्ठा करके 10 बीघा भूमि क्रय करेगी. सांसद श्री सिंह ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 14 करोड़ 10 लाख 91 हजार रुपये से विकास कार्य होना है. सांसद ने महंत सिंहेश्वर गिरि के सहयोगी बजरंगी गिरि के पूरे परिवार से मंदिर की एक एकड़ भूमि महामहिम राज्यपाल के नाम से निबंधित करने को कहा. इसपर बजरंगी गिरि व उनके परिजन सात मई तक का समय मांगा है. सबों की सहमति से सात मई तक का समय दिया गया. समिति के अध्यक्ष सह आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल ने भविष्य की कई योजनाओं की जानकारी दिया. इस अवसर पर जिला पार्षद रघुनाथ सिंह, पूर्व जिप प्रतिनिधि विकास साह, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, सीओ आलोक कुमार, बीडीओ नेहा कुमारी, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, सरपंच प्रतिनिधि बलराम सिंह, इंद्रानंद सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, अंबिका राय, प्रदीप साह, रामबेनी गुप्ता, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, देवनारायण गुप्ता, विजय गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, बिनोद यादव, मुन्ना गुप्ता, किशोर सिंह, संजय दास, नयन भगत, सचिव नरेंद्र सिंह, विजय केशरी, रामदेव सरदार, मनोज भगत, रामानंद मंडल, जयप्रकाश सिंह, भानू सिंह, विद्यानंद पासवान, जोशी मंडल, हरि लाल दास, जनक लाल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version