सिकटी. प्रखंड के बोकंतरी पंचायत के सामुदायिक भवन में रविवार को राजद का एक दिवसीय दलित महादलित सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव राजद सुकदेव पासवान व पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम दलित समागम में उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में चल रहे सत्ता परिवर्तन की लहर में साथ देने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मंच संचालन धर्मानंद विश्वास उर्फ राकेश विश्वास ने किया. इस मौके पर राजद नेता अभिषेक आनंद, मुखिया रामदेव पासवान, पूर्व मुखिया कालीम, फुलचंद पासवान, कृष्ण प्रसाद यादव, महेंद्र जयसवाल, नेहा कुमारी, जेहाद, रंजीत पासवान, मुकेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें