जीते उम्मीदवारों के समर्थकों ने मनायी खुशी

लोगों ने एक दूसरे को लगाया रंग-अबीर

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 11, 2025 8:24 PM
an image

जोकीहाट. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत उपचुनाव के बाद मतगणना का काम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. वोटों की गिनती के बाद बीडीओ संयम राज ने सभी विजेताओं के नाम की घोषणा की. ग्राम कचहरी मटियारी से सरपंच पद के लिए वारिस को विजेता घोषित किया गया. वारिस को मटियारी के मतदाताओं ने वोटों से उनकी झोली भर दी. उन्हें 1598 मत मिले बेलाल उपविजेता को 889, तीसरे नंबर पर अनवारूल हक को 711 मत जबकि चौथे नंबर पर रहे एकराम खुर्शीद को मात्र 564 मत मिले. वहीं तारण ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिये कासिम को सबसे अधिक 1487 मत मिले. बीडीओ संयम राज ने उन्हें विजेता घोषित किया. जबकि नौशाद आलम को 1068 व गुलनवाज आलम को 1063 मत मिले. वार्ड सदस्य पद पर बगडहरा पंचायत में एक पद पर कड़े मुकाबले में गुफरान विजेता रहे. उन्हें 201 मत जबकि दूसरे स्थान पर इसराइल को 190 मत मिले. वहीं गैरकी पंचायत में एकमात्र वार्ड सदस्य पद के लिये हुये उपचुनाव में रसीदा खातून को 248 मत दूसरे नंबर पर रहीं रोशनी को 116 मत मिले. सबसे अधिक चर्चा में रहे गिरदा ग्राम कचहरी में सरपंच पद पर पूर्व में ही बीवी तसर्रून नाजरीन पति मंजर आलम निर्विरोध सरपंच पद पर चुनी गयीं. शुक्रवार को उन्हें बीडीओ ने प्रमाणपत्र सौपा. पंच पद के लिये हरदार से नौरस, काकन से शमीम, बगडहरा से शबाना नाज निर्विरोध पंच बने. सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ संयम राज ने प्रमाणपत्र दिये. मौके पर प्रधान सहायक जयप्रकाश सरदार, अब्दुसुभान सहित सभी कर्मी उपस्थित थे. जीत के बाद सरपंच पद पर मटियारी से जीते वारिस व तारण से जीते कासिम के समर्थकों ने सहित अन्य सभी विजेताओं को फूल माला से लाद दिया. समर्थकों ने रंग अबीर लगाकर खुशी प्रकट किया. मटियारी व तारण में चुनाव रोचक रहा. पहले से जीत के दावे ठोक रहे उम्मीदवारों को मतदाताओं ने धूल चटा दिया.39

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version