सिकटी. स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम व स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत केंद्रीय टीम ने प्रखंड के मजरख, भीड़भीरी व डेरुआ पंचायत में स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण ग्रामीण को लेकर जांच की. प्रत्येक पंचायत के लिए दो सदस्यीय केंद्रीय टीम में केंद्रीय सर्वेक्षण टीम लखनऊ के आरआइ ( रिसर्च इन वेस्टिगेटर) से मजरख में अंजली सिंह व रोहित वर्मा, डेरुआ पंचायत में मंजू वर्मा, पूजा कुमारी सहित भीड़भीरी पंचायत में अंगद कुमार व अमारु निशा ने पंचायत भवन में पंचायत जनप्रतिनिधि, स्वच्छता कोऑर्डिनेटर व स्वच्छता कर्मियों के साथ स्वच्छता से संबंधित पूछताछ किया. निरीक्षण के दौरान मुखिया मजरख रमेश कुमार यादव, मुखिया डेरुआ संतोष कुमार झा, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार मंडल, सहित प्रखंड समन्वयक स्वच्छता रमण कुमार शामिल थे. इस दौरान केंद्रीय टीम के सदस्यों ने आंगनबाड़ी, स्कूल, पंचायत भवन, मंदिर, हाट-बाजार सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता को लेकर जांच किया. इस दौरान मोबाइल एप के माध्यम से जनता से राय ली गयी. साथ ही उनकी राय को स्वच्छता मूल्यांकन में शामिल किया गया. केंद्रीय टीम ने बताया कि शौचालय व उसके उपयोग, विकलांग व्यक्तियों के लिए लिए शौचालयों में उपलब्ध सुविधाएं, गांव की साफ-सफाई व स्वच्छता की परख के साथ आमलोगों से भी फिडबैक ली गई है. इसके अलावे ओडीएफ की स्थिति, कचरा प्रबंधन आदि की भी जानकारी ली गयी है. इसी को आधार मान कर राष्ट्रीय स्तर पर गांव की स्वच्छता रैंकिंग जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट जल शक्ति केंद्र नयी दिल्ली को भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें