
-20- प्रतिनिधि, अररिया न्यायमंडल अररिया पूर्णरूपेण डिजिटल मामले में व्यवहार न्यायालय अररिया ऊंचाई छूने जा रहा है. यहां अब, हरेक न्यायिक कार्य डिजिटल माध्यम के तहत किया जा रहा है. इसी परिपेक्ष्य में प्रिंसिपल जिला गुंजन पांडेय के निर्देश के आलोक में मंगलवार व बुधवार को अधिवक्ताओं व अधिवक्ता लिपिकों का ई-फाइलिंग ट्रेनिंग सेशन प्रारंभ हुआ. इसमें कई अधिवक्ता शिरकत कर ट्रेनिंग सेशन का लाभ उठाएं. यह ट्रेनिंग न्यू कोर्ट बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित की जा रही है. जो जिला न्यायाधीश के अगले आदेश तक संभवतः इस माह के अंत तक चलने की उम्मीद जताई गई है. ट्रेनिंग सेशन न्यायमंडल अररिया के सिस्टम ऑफिसर राहुल कुमार दे रहे हैं. जबकि इनका सहयोग सिस्टम असिस्टेंट रूपेश कुमार व डाटा एंट्री ऑपरेटर सह फाइलिंग क्लर्क गौरव कुमार कर रहे है. बताया जाता है कि ई-फाइलिंग को लेकर प्रशिक्षण सेशन को प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के द्वारा जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महासचिव को सूचित किये थे. अधिवक्ताओं की आपसी सहमति को देखते हुए ई-फाइलिंग प्रशिक्षण सेशन का समय दोपहर 01 बजे से 02 बजे रखा गया है. इच्छुक अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक तय किये गये निर्धारित समय पर उपस्थित होकर ट्रेनिंग का लाभ भी ले रहे है. सिस्टम ऑफिसर राहुल कुमार ने बताया कि ई-फाइलिंग पूर्णरूपेण ऑनलाइन फाइलिंग है. इसे अधिवक्ता अपने न्यायार्थियों के नये मुकदमा (आवेदन) को मोबाइल, लैपटाप अथवा कंप्यूटर सिस्टम के जरिये अपनी सुविधानुसार फाइल कर सकते हैं. मौके पर वरीय अधिवक्ता विनय ठाकुर, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, डीएलएसए पैनल लॉयर विनीत प्रकाश, अधिवक्ता शंभु शरण चौधरी, कृत्यानंद मंडल, हसनैन कुंवर, जयंत मिश्रा, मो मोजाहिद हुसैन, आभाष कुमार, कश्यप कौशल, सुरेन्द्र पासवान, बिमल सिंह, मो तंजील सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है