वर्ष 1995 से लेकर अभी तक के निबंधित सभी भूमि दस्तावेजों को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब घर बैठे हीं कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन का निबंधित दस्तावेज की अभिप्रमाणित प्रति डाउनलोड कर सकता है.
By RANJEET THAKUR | April 9, 2025 8:14 PM
बेतिया . वर्ष 1995 से लेकर अभी तक के निबंधित सभी भूमि दस्तावेजों को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब घर बैठे हीं कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन का निबंधित दस्तावेज की अभिप्रमाणित प्रति डाउनलोड कर सकता है. इसकी जानकारी देते हुए जिला अवर निबंधक गिरीश चंद्र ने बताया कि अब दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदकों को रजिस्ट्री कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है.
उन्होंने बताया कि जानकारी और केवाला निकालने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गयी है. ऑनलाइन पोर्टल के अंतर्गत आप किसी भी पुरानी से पुरानी जमीन के कागजात प्राप्त कर सकते है. उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदक को सबसे पहले बिहार की राजस्व विभाग की आधिकारिक बेबसाईट पर जाना होगा. उसके बाद उसमें निर्धारित विकल्प को सलेक्ट करना होगा. अभिप्रमाणित प्रति के लिए कुछ जरुरी बातों की जानकारी आवेदकों को होनी जरुरी है. जैसे अंचल, मौजा, खेसरा, दस्तावेज नंबर, सिरियल नंबर, खाता, क्रेता विक्रेता का नाम प्रोपर्टी लोकेशन, निबंधन कार्यालय आदि की जानकारी होना आवश्यक है.
1995 से पूर्व के दस्तावेजों की स्कैनिंग की चल रही तैयारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .