1.64 करोड़ की तीन योजनाओं से पुनः शहर की शान बनेगा जर्जर नगर भवन : गरिमा

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्षों से बदहाल महारानी जानकी कुंवर नगर भवन का वातानुकूलित स्वरूप में जीर्णोद्धार संबंधी कुल 1.40 करोड़ की पुनर्निविदा जारी होने के साथ परिसर को जल जमाव मुक्त करने और सौंदर्यीकरण की कुल तीन योजनाएं नगर निगम बोर्ड से पारित की गईं हैं.

By SATISH KUMAR | August 5, 2025 6:54 PM
an image

बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्षों से बदहाल महारानी जानकी कुंवर नगर भवन का वातानुकूलित स्वरूप में जीर्णोद्धार संबंधी कुल 1.40 करोड़ की पुनर्निविदा जारी होने के साथ परिसर को जल जमाव मुक्त करने और सौंदर्यीकरण की कुल तीन योजनाएं नगर निगम बोर्ड से पारित की गईं हैं. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि करीब 1,40,46,144 रूपये की लागत वाली दुबारा जारी निविदा पर इच्छुक संवेदक 10 अगस्त तक अपनी दावेदारी अपलोड कर सकते हैं. निविदा निस्तारण की प्रक्रिया पूरी करने के आधार पर कार्यादेश प्राप्त कर सकते हैं. महापौर ने बताया कि वर्षों से बदहाल और उपेक्षित महारानी जानकी कुंवर नगर भवन के नव निर्माण के बाद जिला मुख्यालय के बाद यह जिला मुख्यालय की शान और महत्वपूर्ण पहचान के रूप में नगर भवन को जाना जाएगा. टाउन हॉल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की योजना पूरी होने के बाद जिला मुख्यालय का यह विशाल वातानुकूलित टाउन हॉल बहुत मामूली सरकारी शुल्क के आधार आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाना शुरू कर दिया जाएगा. महापौर ने बताया कि नगर भवन के जीर्णोद्धार और सुविधा विस्तार के साथ दो अन्य योजनाएं स्वीकृत की गईं हैं. इन योजनाओं के तहत पूरे नगर भवन परिसर क्षेत्र को जल जमाव से मुक्त बनाने के लिए एल आकार में 270 फीट नाला निर्माण की योजना शुरू कर दी गई है. वहीं इनडोर स्टेडियम और शहीद स्मारक पार्क से जुड़ने वाले कुल 160 फीट पीसीसी सड़क निर्माण के साथ पेबर ब्लॉक लगाने की योजनाओं को नगर निगम बोर्ड से स्वीकृति के आधार पर संबंधित योजनाओं को पूरी करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version