चनपटिया. चनपटिया-साठी रेलखंड पर मंगलवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव चनपटिया स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित 11 सी पुरैना रेलवे गुमटी के समीप पाया गया. स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद तुरंत सूचना रेलवे प्रशासन व पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची जीआरपी बेतिया की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पहचान के लिए प्रयास कर रही है. शव की स्थिति और घटनास्थल को देखते हुए हादसा की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें