टिकट कैंसिल कराने गए युवक के खाते से उड़ाए 85 हजार, एफआइआर

मोबाइल से रेल टिकट कैंसिल कर रहे युवक के खाते से लगभग 85 हजार रुपए उड़ा लेने का मामला सामने आया है.

By SATISH KUMAR | August 5, 2025 6:48 PM
an image

नरकटियागंज. मोबाइल से रेल टिकट कैंसिल कर रहे युवक के खाते से लगभग 85 हजार रुपए उड़ा लेने का मामला सामने आया है. मामले में मलदहिया गांव निवासी अमित कुमार वर्णवाल ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआइआर में उसने बताया है कि वह घटना के दिन आईआरसीटीसी से टिकट कैंसिल कर रहा था. वेबसाइट प्रॉब्लम के कारण टिकट कैंसिल नहीं हो रहा था तो उसने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाला. उंक्त नंबर पर बात करने पर बताया गया कि आपका पासवर्ड रिसेट कर दिया गया है और आपका टिकट कैंसिल कर दिया गया है. जबकि उसका टिकट कैंसिल नहीं किया गया था. टिकट कैंसिल नहीं होने पर उसे एक कस्टमर स्पोर्ट एप्लिकेशन ओपन करने को कहा गया.एप्लिकेशन ओपन करते ही उसका मोबाइल हैक कर उसके फोन पे से खाते से 84998 रुपए उड़ा लिए गए.उसके रुपए तीन खातों में भेजे गए हैं.थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्जकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version