वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में बीते दिनों से रुक-रुक हो रही लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर धोबहा व भजनी कुट्टी के बीच एक विशाल पेड़ के गिर जाने के कारण घंंटों तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. जिस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जिसको लेकर उक्त मार्ग से यात्रा करने वाले यात्री एवं राहगीर काफी परेशान दिखे. वहीं मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों तथा राहगीरों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद रास्ते से पेड़ को हटाया गया. तब जाकर मुख्य सड़क का आवागमन फिर से बहाल हुआ. इस दौरान लगभग चार घंटे से ज्यादा देर तक आवागमन बाधित रहा. हालांकि दर्जनों चार पहिया वाहन चालकों ने वापसी करते हुए चमैनिया से चंपापुर होते हुए लौकरिया के रास्ते बगहा और उससे आगे का सफर तय किया. जिससे यात्रियों को परेशानियों से दो चार होना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें