जुलाई में पहली तारीख को होने के अगले माह ही ट्रैक से उतरा शिक्षकों का वेतन भुगतान

जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की सख्ती के जून माह के मद में जिला भर के करीब 20 हजार शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान एक से दो जुलाई तक में हो गया था. लेकिन महज एक माह बाद ही वेतन भुगतान की यह प्रक्रिया ट्रैक से उतर गई लगती है.

By SATISH KUMAR | August 5, 2025 6:56 PM
an image

बेतिया. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की सख्ती के जून माह के मद में जिला भर के करीब 20 हजार शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान एक से दो जुलाई तक में हो गया था. लेकिन महज एक माह बाद ही वेतन भुगतान की यह प्रक्रिया ट्रैक से उतर गई लगती है. अब जिलाधिकारी की टाइम लाइन कि कौन कहे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के स्तर से निर्धारित महीने की पांचवीं तारीख तक शिक्षकों के वेतन भुगतान की समय सीमा तक जिले के महज 30 से 35 फीसदी विशिष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं का ही वेतन भुगतान किया जा सका है. इसको लेकर पहले,दूसरे और तीसरे चरण में बीपीएससी से जिलाभर के विभिन्न स्कूलों में बहाल कुल करीब 12 हजार शिक्षक शिक्षिकाओं में बेचैनी बढ़ गई है. वहीं विशिष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं में से भी आधे से कम के खाते में ही वेतन की राशि पहुंच पाई है. इसके बाबत स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने बताया कि विभिन्न बीआरसी से प्राप्त वेतन विपत्रों में अभियुक्ति के कॉलम में केवल स्थानांतरण दर्ज है. उनके रिलीव या ज्वाइन करने के संबंध में स्पष्ट नहीं होने वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने में तकनीकी पेंच फंसी हुई है. डीपीओ श्री अनुभव ने कहा कि इसकी स्पष्ट जानकारी प्राप्त कर लेने के साथ अगले एक से दो दिन के अंदर बीपीएससी से बहाल और विशिष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं के जुलाई माह के वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version