मझौलिया. थाना क्षेत्र के लालसरैया चौक से 112 पुलिस टीम में तैनात दरोगा प्रदीप कुमार मुखर्जी का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. मामले की जानकारी होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने तत्काल प्रभाव से संबंधित दारोगा को निलंबित कर दिया और उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बना दिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुआ. जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी रिश्वत लेते हुए दिखायी दे रहे हैं. मामले की जांच करायी गयी. जिसमें दारोगा की पहचान प्रदीप कुमार मुखर्जी के रुप में हुई. जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है. इधर ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि दारोगा एक जमीन विवाद मामले को रफा-दफा करने के एवज में दो हजार रुपये की मांग कर रहे थे, लेकिन पीड़ित ने उन्हें केवल 500 रुपये दिए. दारोगा द्वारा गाड़ी में बैठकर पांच सौ रुपये घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें