बेतिया. नगर निगम की ओर से सड़क व नाला पर काबिज अतिक्रमण कारियों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी है. इस क्रम में मंगलवार को नगर निगम की टीम ने जेसीबी के माध्यम से एनएच 727 किनारे सर्विस लेन के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नाले व सड़क की भूमि को अतिक्रमित कर बनाए गए पांच सौ से अधिक दुकानों के शेड, सीढ़ियों और अन्य संरचनाओं को तोड़ दिया गया. नगर निगम की टीम ने जेसीबी से तमाम अतिक्रमण को ध्वस्त कर दी. हालांकि इस दौरान निगम की टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. लेकिन विरोध का टीम पर कोई असर नहीं पड़ा और अतिक्रमण हटाना जारी रहा है. जानकारी के अनुसार सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने के दौरान कतिपय लोग नगर निगम के टीम से उलझ गए और विरोध करने लगे. इससे वहां थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक प्रतिष्ठान के तीन स्टाफ को हिरासत में ले ली. फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई. सर्विस लेन को अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो एक लाख 46 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. विदित हो कि निगम की टीम पूर्व निर्धारित योजना के तहत सुप्रिया रोड के मिर्जा टोली के समीप पहुंची और सर्विस लेने से अतिक्रमण में हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. टीम ने जेसीबी से सर्विस लेन के ऊपर निकाले गए दुकानों के शेड को तोड़ना शुरू कर दिया. सर्विस लेन से ठेला आदि को हटाया जाने लगा कई दुकानदारों ने सर्विस लेन पर ही दुकानों की सीढ़ियां बना लिया था, इसे तोड़ा जाने लगा. नगर निगम की कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. सीढ़ियां तोड़ते हुए टीम आगे बढ़ी. तभी एक बड़े दुकान के सामने कुछ लोग इसका विरोध करने लगे और टीम से उलझ गए. इस दौरान सफाई निरीक्षक जुलम साह को हल्की चोट लग गई. चोट लगते ही अफरा तफरी मच गई. अतिक्रमण हटवा रहे पदाधिकारियों ने इसकी सूचना नगर आयुक्त को दी. इसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक दुकान के तीन कर्मियों को हिरासत में ले लिया. फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. करीब सौ दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शाम तक जारी रही. मौके पर नगर निगम के उप नगर आयुक्त शाहिद, सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी अशफाक अहमद, अर्पित राय, सफाई निरीक्षक जुलम साह, तबरेज आलम, संजीव कुमार, साहेब अली, आदित्य कुमार, मोहन प्रसाद आदि मौजूद रहे. ——————————- कोट — एनएच सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने का विरोध करने की सूचना पर पुलिस गई थी. वहां के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ हो रही है. विवेक दीप, एसडीपीओ, बेतिया ——————————- कोट — एनएच 727 के सर्विस लेन और नाला से अतिक्रमण हटाया जाना जारी है. इस दौरान कतिपय लोग थोड़ा विरोध करना चाहे, सूचना पर पुलिस पहुंच गयी. अतिक्रमण हटाने का काम जारी है. लक्ष्मण तिवारी, नगर आयुक्त, बेतिया
संबंधित खबर
और खबरें