शराब तस्करी में लिप्त लोगों पर करें कार्रवाई : एसडीपीओ

एसडीपीओ ने किया भरगामा थाना का निरीक्षण

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 14, 2025 7:35 PM
feature

लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश भरगामा. भरगामा थाना का निरीक्षण करने शनिवार को फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने थाना के मालखाना, पुरुष हाजत, महिला हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पलाइन कक्ष का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई व आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार से थाना क्षेत्र में दर्ज विभिन्न कांडों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने विशेष रूप से लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादन के निर्देश दिये. एसडीपीओ ने कहा कि गंभीर मामलों की जांच प्राथमिकता से की जाए व अनुसंधान में वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग किया जाये. ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके व निर्दोष व्यक्ति किसी भी स्थिति में न फंसे. उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं को घटनास्थल का अवश्य निरीक्षण करने की हिदायत दी व कहा कि विवेचना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही थानाध्यक्ष को पुराने पेंडिंग मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया. एसडीपीओ ने अपराध नियंत्रण को लेकर थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती बढ़ाने, विशेषकर संध्या व रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाने व अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता जताई. उन्होंने चोरी-छिपे शराब तस्कर व नशे के कारोबार में लिप्त तत्वों पर नकेल कसने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने की बात कही. एसडीपीओ ने कहा कि थाना पहुंचने वाले फरियादियों के साथ पुलिस कर्मियों को संवेदनशील व शालीन व्यवहार करना चाहिये. खासकर महिला संबंधित मामलों को गंभीरता से लेकर संवेदनशीलता के साथ निपटारा करना आवश्यक है.3

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version