अररिया.अभाविप नगर इकाई अररिया द्वारा शिक्षक सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. सदस्यता अभियान का उद्घाटन परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने अररिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक पाठक को सदस्य बनाकर किया. इस अवसर पर एमपी सिंह ने कहा कि अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है. जिसमें संगठन से शिक्षकों को भी जोड़ा जाता है. अभाविप सदस्य के रूप में शिक्षक अभिभावक के रूप में परिषद सदस्यों का मार्गदर्शन करते हैं. जिससे परिषद सदस्य अनुशासन में रहते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक सदस्यता अभियान पूरे बिहार में चलाया जा रहा है. अररिया जिला में यह अभियान 18 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगा. अररिया जिला में 300 शिक्षकों के सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है. परिषद कार्यकर्ता विभिन्न महाविद्यालय व प्लस टू स्कूलों में जाकर शिक्षकों को परिषद से जुड़ने के लिए आग्रह करेंगे. अभाविप छात्र-छात्राओं के अधिकार व सम्मान के साथ-साथ शिक्षकों के अधिकार व सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करके आया है. इस मौके पर सदस्यता अभियान में राहुल आर्यन, पंकज कुमार, मनीष कुमार, भोला राठौर, सौरभ ठाकुर सहित अन्य शामिल थे.13
संबंधित खबर
और खबरें