टेंडर की मिली स्वीकृति, जल्द होगा निर्माण कार्य

गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, आवागमन में परेशानी

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 4, 2025 7:05 PM
an image

प्रभात इंपैक्ट बथनाहा. बथनाहा-सोनापुर सड़क मार्ग अरसे से मरम्मत की बाट जोह रहा है. रोजाना हजारों की आबादी इन बदहाल रास्तों से आती-जाती है .7.5 किलोमीटर के इस सड़क मार्ग में जर्जर रास्ते से परेशान हैं लोग. लेकिन सड़क बन नहीं पायी है. बथनाहा से सोनापुर, भोड़हर सैनिक रोड तक जोड़ने वाली ये जर्जर सड़क विकास की पोल खोल रही है. आलम यह है कि सड़क पर कई-कई फीट गहरे गड्ढे हो गये हैं. अब इन सड़कों से वाहनों की निकासी तो दूर, सुरक्षित पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. गौरतलब है कि इस सड़क का निर्माण को लेकर नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने सदन में पिछले शीतकालीन सत्र में सोनापुर की सड़क का प्रस्ताव रख प्रशासनिक स्वीकृति की मांग किया था, जहां मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य विभाग ने निधि की उपलब्धता होने के बाद कार्रवाई की बात कही थी. मालूम हो कि पिछले वर्ष 2024 में इस जर्जर सड़क पर आक्रोशित सोनापुर के ग्रामीणों ने धान रोपकर विरोध जताया था, जिससे प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर को छापा था. इस बाबत फारबिसगंज कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि इस सड़क की स्वीकृति मिल चुकी है. बरसात का सीजन को देखते हुए अगले एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा, सड़क में मटेरियल गिराने की व्यवस्था भी की जा रही है. 2

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version