थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का होगा नि:शुल्क इलाज

एक अनुवांशिक विकार है थैलेसीमिया

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 27, 2025 7:49 PM
an image

12 साल तक के बच्चों का बोनमैरो ट्रांसप्लांट का खर्च वहन करेगी सरकार

12 साल तक के बच्चों का नि:शुल्क इलाज होगा संभव

डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री बाल थैलेसीमिया योजना राज्य सरकार की एक विशेष पहल है. इसका मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया पीड़ित खास कर बच्चों का नि:शुल्क व समुचित इलाज सुनिश्चित कराना है. इस योजना के तहत 12 से कम उम्र के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराने का प्रावधान है. इलाज के साथ-साथ यात्रा, आवास व दवा का खर्च भी सरकार ही वहन करती है.

एक अनुवांशिक विकार है थैलेसीमिया

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि थैलेसीमिया एक गंभीर आनुवंशिक रक्त विकार है. थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को जीवनपर्यंत नियमित अंतराल पर खून चढ़ाने की जरूरत होती है. बोनमैरो ट्रांसप्लांट इसका स्थाई समाधान हो सकता है. इसके लिए उपयुक्त डोनर की जरूरत होती है. जो सामन्यत: मरीज के भाई-बहन हो सकते हैं. टेस्ट से यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि परिवार में किसका बोनमैरो मरीज से मेल खाता है. ताकि बोनमैरो का ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक संपन्न हो सके. यह एक चिकित्सकीय प्रक्रिया है. इसमें क्षतिग्रस्त या रोगग्रस्त अस्थि मज्जा को स्वस्थ अस्थि मज्जा कोशिकाओं में बदल दिया जाता है.

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ सिपाही भर्ती परीक्षा

अररिया. केंदीय चयन पार्षद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय में बनाये गये सभी 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में सपंनन हुआ. एकल पाली में आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 6067 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 1292 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये. परीक्षा अवधि के दौरान सभी केंद्राधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल सहित संबंधित सभी अधिकारी व कर्मी बेहद सक्रिय रहे. परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में कुल 22 केंद्र बनाये गये हैं. आगामी 30 जुलाई व 03 अगस्त को भी एकल पाली में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा 12 बजे मध्याह्न से 02 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी. लेकिन परीक्षा शुरू होने से ढ़ाई घंटे पूर्व 9.30 बजे पूर्वाह्न अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित है. सघन जांच के उपरांत 10.30 बजे तक अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version