चार दिनों से लापता युवक का मिला शव

छोटे भाई ने युवक के लापता होने से संदर्भित दर्ज कराया था मामला

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 22, 2025 8:36 PM
feature

परिजनों में मचा कोहराम

युवक चार दिनों से था लापता

युवक विगत चार दिनों से लापता था. युवक के लापता होने से संदर्भित आवेदन उसके छोटे भाई अंजर अंसारी ने थाना में दिया था. उसमें बताया था कि विगत 19 जून को 11 बजे दिन में उसका बड़ा भाई अंजर अंसारी अपने पड़ोस के साथी मो एहसान अंसारी पिता मो ईदरीस अंसारी के साथ अपने घर से यह कह कर निकला कि ग्राम ढोलबज्जा के ठेकेदार मो साहबुद्दीन के पास सिरसिया काम करने की बात करने जा रहा है. लेकिन काफी रात्रि तक वह घर लौट कर नहीं आया. जिसके बाद जब उसने तो अपने भाई अंजर अंसारी के मोबाइल संख्या 8507413696 पर कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था. जिसके बाद उसके भाई के साथ गया लड़का एहसान अंसारी से पूछा तो वह बोला कि वह फारबिसगंज फैन्सी मार्केट से लौट गया. अंजर अंसारी ठेकेदार साहबुद्दीन के सहयोगी की बाइक पर सवार होकर ठेकेदार के पास चला गया. उक्त ठेकेदार साहबुद्दीन के पास गये और अपने भाई अंजर के बारे में पूछा तो ठेकेदार ने स्वीकार किया कि आया था. जो यहां से समय करीब एक बजे दिन में घर चला गया. आवेदन में आगे कहा था कि उनलोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसके भाई का पता नहीं चला. पीड़ित ने उक्त आवेदन में भी अनहोनी की आशंका व्यक्त की थी. मृतक का शव बरामद होने के बाद मृतक की पत्नी बच्चे व परिवार के लोगो के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version