अपहृत युवती का पांच दिन बाद बकरा नदी से शव बरामद

राखी के चिल्लाने पर अन्य ग्रामीणों ने उक्त आरोपियों का पीछा किया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 29, 2025 6:06 PM
an image

जोकीहाट जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई पंचायत वार्ड संख्या 01 की 21 वर्षीय युवती राखी कुमारी के अपहरण को लेकर पिता सिंहेश्वर विश्वास ने 22 जुलाई को नामजद प्राथमिकी जोकीहाट थाना में दर्ज कराया था. अपहरण का आरोपी सूरज कुमार यादव, पिता भोला यादव, उम्र 22 वर्ष वार्ड संख्या 13, बलुआ, पंचायत कुर्सेल, थाना महलगांव व किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना के नेंगसिया गांव का प्रदीप यादव, उम्र 24 वर्ष को बनाया है. दर्ज एफआईआर के अनुसार घटना के दिन पिता सहित अन्य लोग खेत में काम कर रहे थे. घर में राखी अकेली थी. इस दौरान आरोपी मोटरसाइकिल से उनके घर पर पहुंच गया. राखी को जबरन पकड़कर गाड़ी में बैठाकर लेकर भागने लगा. राखी के चिल्लाने पर अन्य ग्रामीणों ने उक्त आरोपियों का पीछा किया. लेकिन युवती को लेकर आरोपी भागने में सफल रहा. जब सिंहेश्वर विश्वास खेत से घर पहुंचे तो राखी घर में नहीं थी. पिता सहित अन्य लोगों ने खोजबीन शुरू किया. आसपड़ोस के लोगों ने बताया कि सूरज व प्रदीप मिलकर पुत्री का अपहरण कर लिया है. जब पिता सिहेंश्वर ने घर के मोबाइल की छानबीन की तो पता चला कि उनके मोबाइल नंबर 9155406279 पर अज्ञात नंबर 7300430578 से राखी की बातचीत हुई है. सूरज पर अपहरण का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई थी. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने अविलंब अपहृता की बरामदगी का आश्वासन दिया. केस के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर सोनाली कुमारी ने युवती की बरामदगी के लिये छापामारी शुरू की. लेकिन युवती नहीं मिली. सोमवार को बकरा नदी में एक अज्ञात शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर युवती की पहचान करने राखी के परिजनों को बुलाया तो परिजनों ने शव की पहचान अपहृत युवती राखी के रूप में की. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन शव की स्थिति पानी में बिगड़ जाने से सदर में पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज भागलपुर भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version