-14- प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय बाल श्रम उन्नमूलन दिवस पर बुधवार को श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत संयुक्त श्रम भवन अररिया से जन-जागरूकता रथ अभियान चलाया गया. जहां श्रम अधीक्षक अमित कुमार व उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी ने जागरूकता अभियान के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही प्रभातफेरी का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर कई जिलास्तरीय पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति, जोकिहाट के अमित कुमार कश्यप, लिपिक राजीव रंजन व अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे. सभी व्यक्तियों ने बाल श्रम रोकथाम से संबंधित विभिन्न स्लोगनों से आम जनमानस का ध्यान आकृष्ट कराया.
संबंधित खबर
और खबरें