प्रमंडलीय आयुक्त ने की जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा

समीक्षा बैठक में आयुक्त ने दिये कई निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 14, 2025 7:11 PM
an image

विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने व भारत नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश -24-प्रतिनिधि, अररिया समाहरणालय स्थित परमान सभागार में बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी शामिल थे. बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी. इस क्रम में विभाग वार प्रगति रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये. साथ ही इसका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया. बैठक में मुख्य रूप से प्रशासनिक कार्यों के साथ -साथ सुरक्षा व्यवस्था, भूमि सुधार, आपदा प्रबंधन, नागरिक सुविधाएं, महिला सशक्तिकरण व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी व निगरानी के लिये एसएसबी व स्थानीय थाना को संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग व वहां जांच अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया. वहीं मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक को सीमावर्ती इलाकों में शराबबंदी कानून प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये निर्देशित किया गया. सीमावर्ती इलाकों से अतिक्रमण हटाने के संबंधित बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया. इसके अलावे सिविल डिफेंस की मजबूती के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, अस्पतालों में सुरक्षा, ग्रामीण व शहरी इलाकों में सायरन का इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने सायरन खरीद को लेकर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. आपदा प्रबंधन से जुड़े आपदा मित्रों को सक्रिय करने, एनसीसी, स्काउट गाइड व अन्य समूहों के माध्यम से वॉलंटियर्स तैयार करने का निर्देश बैठक में दिया गया. बैठक में महिला संवाद, अनुसूचित जाति – जनजाति टोलों में आयोजित विशेष शिविर सहित अन्य मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version