पोषण वाटिका की देखरेख करेंगी रसोइया

फसल नष्ट न हो इस पर दिया जाये ध्यान

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 29, 2025 8:08 PM
feature

-1-प्रतिनिधि, अररिया ग्रीष्वकाश में पोषण वाटिका की पूरी देखभाल की जिम्मेदारी उस स्कूल के रसोइया की होगी. ताकि इस बंद अवधि में फसल नष्ट न हो. इस संबंध में निदेशक मध्याह्न भोजन योजना बिहार के निदेशानुसार ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालयों में पोषण वाटिका के प्रबंधन को लेकर सभी मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर मार्गदर्शन दिए गये हैं. वर्तमान में विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी होने जा रही है. इस कारण विद्यालय में निर्मित पोषण वाटिका की देखरेख उसका प्रबंधन जरूरी है. इसलिए बिहार के सभी मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ को पत्र जारी कर निदेशक एमडीएम ने कहा कि ये सुनिश्चित करें कि गर्मी की छुट्टी के दौरान पोषण वाटिका की बेहतर देखभाल हो सके. इसके लिए विद्यालय के आसपास की रसोइया जो स्वैच्छिक रूप से तैयार हैं उन्हें पोषण वाटिका की देखभाल की जिम्मेदारी दी जाये. इसी पत्र के आलोक में डीपीओ एमडीएम रोहित कुमार चौरसिया ने उक्त अवधि में पोषण वाटिका की बेहतर देखभाल व प्रबंधन के लिए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व बीआरपी मध्याह्न भोजन की पत्र निर्गत कर इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version