Home बिहार अररिया डॉक्टर ने की गर्भवती महिलाओं की जांच

डॉक्टर ने की गर्भवती महिलाओं की जांच

0
डॉक्टर ने की गर्भवती महिलाओं की जांच

-16 प्रतिनिधि, फारबिसगंज पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना अर्थात पीएमएसएमए के तहत बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल के एएनसी कक्ष में गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. एएनसी कक्ष में ड्यूटी पर तैनात जीएनएम रूबी कुमारी के अलावा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग प्राप्त कर रही छात्राओं ने ब्लड प्रेशर, वजन, शरीर में रक्त की उपलब्धता सहित अन्य जांच की. वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ रेशमा रजा ने अस्पताल में जांच कराने के लिए आने वाली गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच कर उसे उचित चिकित्सीय परामर्श दिया. परामर्श के बाद गर्भवती महिलाओं को अस्पताल से आयरन, केल्शियम आदि की दवा भी उपलब्ध करायी गयी. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक विशेष शिविर में महिला चिकित्सकों ने लगभग 55 से 60 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया व दवा वितरण किया. इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार,स्वास्थ्य कर्मी परमेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version