डबल इंजन की सरकार ने बिहार का कर दिया सत्यानाश: तेजस्वी यादव

बिहार में लोकतंत्र की खुलेआम उड़ रही है धज्जियां

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 28, 2025 6:54 PM
an image

बिहार में मुद्दों की कमी नहीं है, अपराध व दुष्कर्म की बढ़ती घटना से बिहार में भय का माहौल मुख्यमंत्री अचेतावस्था में, दोनों उप मुख्यमंत्री घोटाला में संलिप्त अररिया.डबल इंजन की सरकार ने बिहार का सत्यानाश कर दिया है. बिहार में मुद्दों की कमी नहीं है. हर जगह अराजकता का माहौल है. बढ़ते अपराध व दुष्कर्म की घटना से बिहार में भय का माहौल है. ये बातें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सोमवार को किशनगंज जाने के क्रम में अररिया डाक बंगला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. पिछले एक माह में खुलेआम हत्या व दुष्कर्म के मामले में बिहार ने कीर्तिमान बनाया है. अस्पताल में हत्या, एंबुलेंस में रेप की घटना ने सरकार की विधि व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. बिहार की स्थिति अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा बिहार में डिग्री घोटाला के साथ साथ उम्र में भी घोटाला का मामला हुआ है. उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने ही डिग्री व उम्र को संदेहात्मक बना दिया है. जिसकी जांच होनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के नाम पर काफी धांधली हुई है. गरीब व मजदूर लोगों के नाम काटने व उन्हें वोट से वंचित करने की साजिश रची गयी है. वोटर लिस्ट धांधली की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. हर जगह खुलेआम भ्रष्टाचार और लूट मची है. लोकतंत्र की धरती बिहार में लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. चुनाव से पूर्व इस तरह की वोटर लिस्ट पुनर्निरीक्षण कराना एक साजिश के तहत कराई जा रही है. गरीब को वोट से वंचित करने, अनाज व अन्य कल्याणकारी योजना से इन्हें वंचित करने की साजिश डबल इंजन सरकार के द्वारा की जा रही है. महागठबंधन गरीब के अधिकार की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने कहा आज बिहार में किसी व्यक्ति को आवास प्रमाण पत्र बनाने में कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. लेकिन इसी सुशासन के राज्य में कुत्ता का भी निवास प्रमाण पत्र बना दिया जाता है. ये कितना गैर जिम्मेदाराना कार्य है. बिहार में सुशासन के नाम पर भ्रष्टाचारियों की सरकार है. मौके पर सांसद संजय यादव, प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ,विधायक शाहनवाज आलम ,सऊद आलम ,पूर्व विधायक अनिल यादव ,राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ,अविनाश आनंद ,लवली नवाब ,गुलशन आरा ,प्रगति कुमारी ,मिन्नत रहमानी, डॉ शत्रुघ्न मंडल, सुशील विश्वास, मयंक कुमार ,चंदन सिंह ,मोहतासिम अख्तर ,मीर रज्जाक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजदू थे.2

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version