अररिया. जिला उत्पाद विभाग के एक प्राइवेट चालक किशन कुमार ने आपसी विवाद में विभाग के ही एक एएसआइ मनोज कुमार के माथे पर लोहे के रॉड से वार कर उसका माथा फोड़ दिया. यह घटना व्यापार मंडल के समीप दारोगा के आवास पर का बताया जा रहा है. इसमें घटना के बाद दारोगा की पत्नी ने आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया. इसके बाद इलाज कर पत्नी के साथ लौटे उत्पाद दारोगा नगर थाना में आवेदन देने पहुंचे. इधर, आरोपित चालक को नगर थाना पुलिस ने हिरासत में रखा है. वहीं ओडी पर मौजूद नगर थाना पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इधर, उत्पाद निरीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. इंडो-नेपाल की एक बैठक में शामिल होने वे गए हुए थे. इसी दौरान आपसी विवाद में दोनों के बीच घटना घटित हुई. अग्रिम जानकारी लेकर पूर्ण जानकारी बताने की बातें कही.
संबंधित खबर
और खबरें