ट्रैक्टर जब्त करने गयी पुलिस, तो लोगों ने जाम किया रोड

ट्रैक्टर की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई थी मौत

By PRAPHULL BHARTI | July 14, 2025 8:40 PM
an image

परवाहा. रविवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा पंचायत के बाड़ी टोला रामपुर महादलित टोला निवासी उमेश ऋषिदेव की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. सोमवार को रानीगंज पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त करने पहुंची थी. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने रानीगंज-अररिया मार्ग एनएच 327 ई महादलित टोले के समीप सड़क पर लकड़ी में आग लगाकर सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से उमेश ऋषिदेव की मौत हो गयी थी. इसके बाद हमलोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर रखे थे. इस बीच सोमवार को ट्रैक्टर वाले से बिना मुआवजा दिये ही पुलिस ट्रैक्टर को जब्त करने पहुंची थी. परिजनों का आरोप था कि पुलिस हमलोगों को बिना बोले ही ट्रैक्टर लेकर जा रहा था. इधर आक्रोशित लोगों ने करीब ढाई घंटे तक मुख्य सड़क को जामकर प्रदर्शन किया. जाम व प्रदर्शन के दौरान एंबुलेंस को भी लोगों ने जाने से रोक दिया. हंगामा देख एंबुलेंस वापस लौट गयी. आगजनी कर रहे लोग पूरे सड़क पर लकड़ी जलाकर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं सूचना पर रानीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कनकलता कुमारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष कनकलता कुमारी ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की जानी है. इसके लिए पुलिस ट्रैक्टर को जब्त करने गयी थी. सड़क जाम करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. जाम व प्रदर्शन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version