अररिया. अररिया समेत सीमांचल का इलाका सबसे ज्यादा बाढ़ ग्रस्त रहता है. प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभिषिका से भारी तबाही मचती है व जान-माल समेत धान,पाट आदि का भी नुकसान किसानों को सहना पड़ता है. अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह पिछले कई वर्षों से कोसी मेची परियोजना को लेकर त्वरित कार्रवाई के लिए संसद के सदन में अपनी आवाज मुखर करते रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनेक बार लिखित व मौखिक अनुरोध भी करते रहे हैं. बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में सांसद के इस चिर लंबित बहुप्रतीक्षित मांग पर मुहर लगाते हुए बहुत बड़ी राशि स्वीकृत कर आम लोगों के अपेक्षा से बढ़कर सौगात सीमांचल की जनता को दिया है. इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सांसद प्रदीप कुमार सिंह की जितनी तारीफ की जाये वह कम होगी. कोसी मेची परियोजना सीमांचल के लिए वरदान साबित तो होगा ही साथ ही सांसद के संसदीय कार्य प्रणाली में उक्त परियोजना एक इतिहास बनकर सदा के लिए दर्ज हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें