परवाहा. रानीगंज नगर पंचायत निवासी बीपीएससी शिक्षिका रोमा कुमारी ने अपने 12 वर्षीय पुत्र श्रेयांस कुमार की हत्या अपने प्रेमी निर्मल पासवान के साथ मिलकर किये जाने के बाद रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोमा व उसके पति प्रमोद कुमार के बीच लगभग तीन वर्ष पूर्व तक संबंध ठीक-ठाक था. पूर्व में वो नियोजित शिक्षिका थी. शिक्षिका रोमा रानीगंज के मध्य विद्यालय बालूधीमा, कलावती कन्या मध्य विद्यालय रानीगंज में कई वर्षों तक रही. इसी बीच वह बीपीएससी पास कर शिक्षिका बन गयी. बीपीएससी शिक्षिका बनने के बाद रोमा प्रशिक्षण के दौरान निर्मल पासवान के संपर्क में आ गयी, इसके बाद रोमा पति से अलग अररिया में रहने लगी. अपने साथ बेटा बेटी को भी रखने लगी. बेटा मां के अवैध संबंध का विरोध किया जा रहा था. अवैध संबंध का विरोध किये जाने से नाराज मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पुत्र की हत्या कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें