कुर्साकांटा. स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण )के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत लखनऊ से आयी जोश टीम ने मंगलवार को लैलोखर पंचायत के भलूआ क्षेत्र में 16 घरों का अवलोकन किया. सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति, सरकारी शौचालयों का उपयोग, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शौचालय का उपयोग व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शौचालयों में उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन करना है. लखनऊ से आई जोश टीम के सदस्यों ने बताया कि लैलोखर के 16 घरों का निरीक्षण किया. जहां सरकारी शौचालयों के उपयोग के स्तर का निरीक्षण किया गया. वहीं दिव्यांगजनों के शौचालय में उपलब्ध सुविधा का बारीकी से निरीक्षण किया गया. जिसकी जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपा जायेगा. बीसी श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि यह सर्वेक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच मुक्त स्थिति की स्थिरता सुनिश्चित करने व स्वच्छता से संबंधित अन्य पहलुओं जैसे कचरा प्रबंधन व स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना है.4
संबंधित खबर
और खबरें