44-प्रतिनिधि, सिकटी चोरी के सुअर को पिकअप वेन में लोड करते चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया, यही नहीं पकड़े गये चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर सुअर मालिक भुतहा बोकंतरी वार्ड संख्या 03 निवासी दिलीप कुमार मल्लिक पिता गफ्फे लाल डोम ने सिकटी थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 84/25 दर्ज कराया है. जिसमें कहा है कि रविवार की देर रात साढ़े 08 बजे अपने 20 सुअर को चराने के लिए निकले थे. इसी क्रम में वार्ड 08 भिरभिड़ी निवासी नंद लाल सिंह की लड़की की शादी में भोज खाने गये व सुअर भोज में फेंके गये पत्तल से बचा खाना खा रहा था. वे सुअर को खाते हुए छोड़ कर घर लौट गये. रात के करीब 10 बजे वार्ड 07 भिरभिड़ी के लोगो ने दूरभाष पर जानकारी दी कि उनके सुअर को पिकअप वेन में लादा जा रहा है, सूचना पर पिकअप संख्या बीआर 1 ईजी 5975 पर सुअर को लोड करते हुए रंगेहाथों ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम श्रवन कुमार (23) ने बताया कि मैं बादल कुमार के साथ मिलकर चोरी करता हूं, जो लोगों की भीड़ को देख कर चुपचाप भाग गया. इधर सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें