सैलून को रौंदते हुए सीमेंट लदा ट्रक खाई में गिरा

इस हादसे में बाल-बाल बचे लोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 2, 2025 9:11 PM
an image

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सुकेला मोड़ पर शनिवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. सिलीगुड़ी से सहरसा जा रहा सीमेंट लदा ट्रक संख्या यूपी 52 टी 7272 सड़क पर आये एक कुत्ते को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गया. यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक मोड़ पर कुत्ता को बचाने में नियंत्रण खो बैठा व सड़क किनारे स्थित सुरेश ठाकुर के सैलून को रौंदते हुए गहरी खाई में जा गिरा. चालक व सहचालक दोनों सुरक्षित बाहर निकल आये. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुकेला मोड़ पर वक्रता अधिक होने के कारण पहले भी कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पथ निर्माण विभाग ने मोड़ को सीधा करने के लिए वैकल्पिक सड़क निर्माण की योजना शुरू की थी. लेकिन वह अधूरी रह गयी. अगर वह सड़क समय पर पूरी कर चालू कर दी जाती तो इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सकता था. घटना की सूचना मिलते ही भरगामा पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version