कनखुदिया में मंत्री का नागरिक अभिनंदन

कनखुदिया में मंत्री का नागरिक अभिनंदन

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 26, 2025 7:03 PM
feature

-5-प्रतिनिधि, पलासी विकास करना पहला मकसद विकास की रफ्तार की गाड़ी तेजी से पटरी पर दौड़ रही है. बिहार में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. सिकटी विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड पलासी, कुर्साकांटा, सिकटी में विकास के नाम पर सड़क, पुल पुलिया, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मुलभूत सुविधा उपलब्ध करा दी गयी. बांकी बचे कार्य अगले पांच वर्षों में पूरा कर देने का दावा किया है. यह बात बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने रविवार को पलासी प्रखंड के कनखुदिया पंचायत के सोहागपुर गांव वार्ड संख्या 11 में नागरिक अभिनंदन व सम्मान समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हम वादा नहीं करते हम काम पर विश्वास रखते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. इसके लिए मैं भारतीय सैनिकों को सैल्यूट करते हैं. इस क्रम में स्थानीय वार्ड सदस्य सदानंद मांझी ने अपने महादलित वार्ड में सरकारी विद्यालय, सामुदायिक व विवाह भवन निर्माण की मांग की है. वहीं स्थानीय पांच विधवा महिलाओं के बीच अपने हाथों से साड़ी वितरित किया. वहीं स्थानीय मुखिया रामप्रसाद चौधरी के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल को फुल माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया रामप्रसाद चौधरी ने की. मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष बिहारी ठाकुर ने किया. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बिहारी ठाकुर, पूर्व मुखिया सुरेश साह,सुजीत कुमार झा, मायानंद मंडल, अनमोल चौधरी, संजय विश्वास, दयानंद चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version