सिकटी. सिकटी थाना क्षेत्र के रानीकट्टा में शादी समारोह में शामिल होने आये मेहमान की सड़क किनारे रखी गाड़ी से प्लग तोड़कर चोरी करते एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा व सिकटी थाना पुलिस को सौंप दिया. सिकटी थाना कांड 94/25 पीड़ित अजय सादा पिता दुखाई सादा निवासी धार चिकनी वार्ड 12 थाना कुर्साकांटा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बोकंतरी निवासी मो इब्राहिम के पुत्र मो शमीम अहमद के रूप में पहुंच हुई. जबकि भागे हुए दोनों की पहचान अरविंद यादव (30) उर्फ टुलु यादव पिता भागवत यादव उर्फ डिगरा यादव वार्ड 07 रानीकट्टा व अबु तालिब पता मो निवासी बलिगढ़ दोनों थाना सिकटी, जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया. इधर, सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है शेष आरोपी को पकड़ने के लिये छापेमारी जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें