लड़की के दुपट्टे से ही की गयी थी युवक की हत्या

लड़की का न्यायालय में दर्ज कराया बयान

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 5, 2025 8:36 PM
an image

सिकटी पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का किया उद्भेदन, आरोपित गिरफ्तार सिकटी. सिकटी थाना क्षेत्र के पनभिजुआ मोड़ पर गत गुरुवार को फंदे से लटका शव बरामदगी मामले में मृतक के माता के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले का उद्भेदन तब हुआ जब एक आरोपित को विगत गुरुवार की संध्या मृतक के घर बीडी भोजपुर गांव से एक आरोपित को सालगोड़ी के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया. पूछताछ के क्रम में पकड़ गये युवक ने अपना नाम सिकटी थाना क्षेत्र के मसूंडा गांव के झप्पा बाड़ी टोला वार्ड नंबर सात निवासी बाबू लाल राय पिता फुद्दी लाल राय बताया. सिकटी पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़ाये युवक ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है और बताया कि मृतक युवक से कुआडी निवासी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो पूर्णिया में रहता है. सिकटी पुलिस ने तत्काल खुशबू को बरामद किया, जिसे धारा 164 का बयान दर्ज कराने के लिए अररिया न्यायालय भेज दिया गया है, ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये आरोपी युवक बाबू लाल राय को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. सिकटी थाना में मृतक की माता असमुन के फर्द बयान पर सिकटी थाना कांड संख्या 114/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फर्द बयान में मृतक की माता असमुन ने बताया कि सकीम 01 जून को अपने माता को मोबाइल पर फोन कर बताया था कि वह मोबाइल खरीदने कुआडी आया हुआ है, जो रात को कुआडी में अपने बहन के पास ठहर गया. दो जून की शाम अपने माता को फोन कर बताया कि हम लड़की के साथ फुटानी चौक पर आ गये हैं, साथ में बाबू लाल राय भी है. कुछ देर के बाद बाबू लाल राय ने मृतक के माता असमुन को फोन कर पैसा लेकर फुटानी चौक पर आने की बातें कहीं, जब असमुन पैसा लेकर फुटानी चौक पहुंची तो असमुन से किसी की मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद वह बैरंग अपने घर सालगूडी चली गयी. गुरुवार को गांव के लोगों ने उन्हें सूचना दी की तुम्हारा बेटा बांस की झाड़ी में फंदे से लटका पाया गया है. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुआडी से मृतक सकीम लड़की को लेकर अपने दोस्त बाबूलाल राय को फोन किया तो बाबूलाल राय ने दोनों को फुटानी चौक पर आने की सलाह दी, सकीम लड़की को लेकर बुधवार की रात ही फुटानी चौक पर पहुंच गया था. बाबूलाल राय लड़की से नाजायज संबंध बनाना चाहता था. जिस कारण बाबूलाल राय व सकीम में विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि हत्या में कुछ लोगों की संलिप्त होने की संभावना जतायी जा रही है. लड़की के दुपट्टा से ही उसको फंदा पर लटकाया गया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण ही यह हत्या हुई है. पोस्टमार्टम व एफएसएल की जांच से और खुलासा हो जायेगा. आरोपी बाबू लाल राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लड़की का बयान न्यायालय में दर्ज कराया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version