:-7- प्रतिनिधि, अररिया एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर लंबित कांडों के निष्पादन में शीघ्रता लाने के उद्देश्य से अंचल पुलिस निरीक्षक ने शुक्रवार को नगर व बैरगाछी थाना पहुंचकर थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर बारी-बारी से सभी कांडों की समीक्षा की. जहां कांडों की समीक्षा के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक के द्वारा मौजूद अनुसंधानकर्ताओं को कांडों मे तेजी लाने के उद्देश्य से कई निर्देश भी दिये. ताकि तय समय सीमा के भीतर लंबित कांडों का निष्पादन ससमय संभव हो सके व संबंधित आरोपित को सजा मिल सके. वहीं कांड की समीक्षा के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा वारंट, गिरफ्तारी सहित भूमि विवाद मामलों व गुंडा परेड की जानकारी लेते हुए इन कार्यों में भी तेजी लाने का निर्देश थानाध्यक्ष व मौजूद पुलिस अधिकारी को दिए. इस दौरान कांडों के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा भी कांडों के निष्पादन के दौरान होने वाली विभिन्न समस्याओं को अंचल पुलिस निरीक्षक के समक्ष रखते हुए उनसे उचित दिशा निर्देश प्राप्त किये.
संबंधित खबर
और खबरें