अंचल निरीक्षक ने की लंबित कांडों की समीक्षा

थानाध्यक्षों को दिये कई निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 11, 2025 8:37 PM
an image

:56- प्रतिनिधि, अररिया एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर लंबित कांडों के निष्पादन में शीघ्रता लाने के उद्देश्य से अंचल पुलिस निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने रविवार को नगर थाना पहुंचकर थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर बारी-बारी से सभी कांडों की समीक्षा की. जहां कांडों की समीक्षा के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक के द्वारा सभी अनुसंधानकर्ताओं को कांडों में तेजी लाने के उद्देश्य से कई निर्देश भी दिये. ताकि तय समय सीमा के भीतर लंबित कांडों का निष्पादन ससमय संभव हो सके व संबंधित आरोपी को सजा मिल सके. वहीं कांड की समीक्षा के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा वारंट, गिरफ्तारी सहित भूमि विवाद मामलों व गुंडा परेड की जानकारी लेते हुए इन कार्यों में भी तेजी लाने का निर्देश मौजूद पुलिस अधिकारी को दिए. इस दौरान कांडों के अनुसंधान कर्ताओं द्वारा भी कांडों के निष्पादन के दौरान होने वाली विभिन्न समस्याओं को अंचल पुलिस निरीक्षक के समक्ष रखते हुए उनसे उचित दिशा निर्देश प्राप्त किये. इस दौरान अंचल निरीक्षक सतीश कुमार सिंह व दिनेश सिंह द्वारा रानीगंज, बौसी, आरएस थाना, ताराबाड़ी में पेट्रोलिंग ड्यूटी, लंबित कांडों की समीक्षा व चौकीदारी परेड की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version