प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 से सटे फारबिसगंज कॉलेज चौक पर अवस्थित चार दुकानों की छत का चदरा काट कर चोरों ने सोमवार की रात नकद राशि की चोरी कर ली. खुशी इंटर प्राइजेज कंप्यूटर ऑनलाइन दुकान के प्रोपराइटर दिवाकर यादव ने बताया कि चोरों ने दुकान की छत का चदरा काट कर अंदर प्रवेश कर लगभग दो हजार रुपये की चोरी कर ली. विजय क्रिएटिव कंप्यूटर दुकान के प्रोपराइटर गुरुदेव कुमार ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान में रखे 5500 सौ रुपये नकद की चोरी की है. वहीं आलिया फोटो स्टूडियो के प्रोपराइटर ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान से 1500 सौ रुपये की नकद की चोरी की है. मनोहर कंप्यूटर के प्रोपराइटर मनोहर कुमार ने बताया कि चोरों ने कंप्यूटर आदि की चोरी के साथ नकद राशि की भी चोरी कर ली है. स्थानयी समाजसेवी बजरंग बिहारी, मुकेश यादव, राजेश मेहता, पिंटू यादव, राहुल यादव, निशांत निशु, मो नवाब, नगर पार्षद नोमान अंसारी, सोनू, धीरज कुमार, अफसर आलम सहित अन्य ने पहुंच कर पीड़ित दुकानदारों से घटना की जानकारी ली. कहा कि लगातार इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. चोरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे.
संबंधित खबर
और खबरें