मदरसा इस्लामिया हाशमी हाटगांव में दो कमेटियों के बीच आपसी विवाद
स्थानीय लोगों ने बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना व बिहार शिक्षा विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि यदि इस प्रकार की कमेटी को स्वीकृति दी गयी तो यह कानून का मजाक उड़ाने जैसा होगा. क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के साथ भी खिलवाड़ होगा. उल्लेखनीय है कि बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड के नियमों के अनुसार कमेटी में पारदर्शिता, जनप्रतिनिधित्व व क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखना आवश्यक है, ताकि मदरसा पर केवल एक परिवार का कब्जा न हो सके. अन्य लोगों को भी मदरसा की प्रगति में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हो. ग्रामीणों का कहना है कि मदरसा पर जनता का अधिकार है, किसी भी स्थिति में वे इसे एक परिवार की जागीर में तब्दील नहीं होने देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है