जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में बाह्य सीमा चौकी सी समवाय जोगबनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत बीसीपी गेट(मुख्य सीमा) जोगबनी में सीमा सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों को लेकर शुक्रवार को एसएसबी व काउंटर पार्ट एपीएफ नेपाल के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया. जिसमें सशस्त्र सीमा बल की ओर से सुरेंद्र विक्रम कमांडेंट 56 वीं वाहिनी, हर्षित कुमावत उप कमांडेंट 56 वीं वाहिनी, आनंद सिंह भंडारी सहायक कमांडेंट सह प्रभारी सी समवाय जोगबनी, सहायक उप निरीक्षक एन रंजीत सिंह अन्य 4 के साथ काउंटर पार्ट एपीएफ नेपाल के ओर से राजेश घिमिरे एसपी एपीएफ मोरंग, विकास खातीवाड़ा डीएसपी रानी मोरंग, निरीक्षक तारानाथ गौतम रानी अन्य चार जवान बैठक के दौरान मौजूद थे. आगामी 15 अगस्त व चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर अधिक सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह, फोर व्हीलर वैन को शिफ्ट करने के संबंध में, काउंटर पार्ट एपीएफ नेपाल के तरफ से कमांडेंट स्तर पर पेट्रोलिंग चाणक्य चौक से सीमा स्तम्भ संख्या 181/1 तक करने का आग्रह किया गया जिससे सीमा स्तंभ में कोई भी समस्या आने पर समय से निष्कर्ष निकाला जा सके. थर्ड कंट्री नागरिकों के संबंध में, अवैध गतिविधियों के संबंध में , सीमा सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर विशेष चर्चा की.
संबंधित खबर
और खबरें